One Nation One Election
क्यों ज़रूरी है एक देश एक चुनाव 🗳️?
One Nation One Election 🗳️ इसलिए भी ज़रूरी है ताकि देश का करोड़ों रूपये सिर्फ चुनावों में खर्च ना हो, आम जनता भी इस बार ये वोट, इस बार वो चुनाव के चक्कर में बार - बार वोट का लफड़ा न हो और जब पैसा फालतू खर्च होने से बचेगा तो चिकित्सा, शिक्षा और कई अहम जगहों जो की जानी ज़रूरी है वहां होगा। इसलिए "One Nation One Election" ज़रूरी है।
और सबसे ज़रूरी बात बार - बार किसी को कोई हिसाब नहीं मांगना पड़ेगा 😂
कुल मिलाकर "One Nation One Election" आम आदमी और देश के कई टंटों को ख़त्म कर देगा।
Post a Comment