Header Ads

Bikaner Art Theatre & Litreture Festival

रसगुल्ले, नमकीन और भुजिया के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध रेगिस्तानी धोरों के बीच बसे चौक-पाटों के शहर बीकानेर को धर्मनगरी, सांस्कृतिक नगरी व मरुनगरी के नाम से भी जाना जाता है। 
एक से बढ़ कर एक स्वादिष्ट व्यंजनों और आध्यात्मिक भजनों का शहर बीकानेर अपने आप में अनूठा शहर है। स्वागत आपका एक ऐसे शहर में जो रेगिस्तान के बीचों- बीच और स्वाद की दुनिया में सरताज है। तो आइये स्वाद चखने
बीकानेर आर्ट एंड थिएटर फेस्टिवल में जहां रसगुल्लों की मिठास के साथ-साथ होगी लोकगीतों की धुन। 
साथ ही इस आर्ट फेयर में होगी पेन्टिंग और फोटोग्राफी एक्सिबिशन

पधारो म्हारे देस …… मरू नगरी बीकानेर में जहां 5 से 7 फरवरी होगा आर्ट एंड थिएटर फेस्टिवल

पार्टिसिपेशन के लिए कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन 
- फोटोग्राफी
- थिएटर
- शार्ट मूवीज़
- कविताएं
- शास्त्रीय गायन (फोल्क, बॉउल, सूफ़ी व समस्त प्रदेशीय लोक गीत)
- शास्त्रीय नृत्य (सभी विधाएं)

इन सभी विधाओं से संबंधित कलाकार 30 नवम्बर तक रजिस्ट्रेशन एंड पार्टिसिपेशन के लिए अपनी एंट्रीज और वर्क इमेज मेल करें
E-mail :- ashok1957@gmail.com


इस आर्ट फेयर में पेंटिंग और फोटोग्राफी की एक एक्सिबिशन जूनागढ़ किला (जो की अपनी कला व संस्कृति के लिए विख्यात है) में भी लगायेंगे।
प्रदर्शनी का उद्धघाटन देश के विख्यात कलाकार करेंगे।

[यदि फोटोग्राफर्स चाहे तो इनको बिक्री हेतु प्राइस टैग भी लगा सकते हैं।]

Bikaner Art Theatre & Litreture Festival आयोजन के उद्देश्य:-

इस आर्ट फेयर में सभी क्षेत्रों से जाने माने कलाकार, आलोचक शिरकत करेंगे।
क्योंकि यह कला मेला नॉन कमर्शियल है।
इस कला मेले का उद्देश्य मुख्यतः कलाओं के हर क्षेत्र के उभरते हुए कलाकारों को एक प्लेटफार्म देना है।
कला मेले में एक बुक फेस्टिवल का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमे देश के सभी प्रतिष्ठित प्रकाशन भाग लेंगे।
कला मेले में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृतिचिन्ह व सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

आर्ट फेयर में सहयोग व जानकारी के लिए संपर्क करें
अशोक गुप्ता
E-mail :- ashok1957@gmail.com


 

No comments