उदयनिधि स्टालिन के नाम खुला पत्र
उदयनिधि स्टालिन के नाम खुला पत्र
सुनो उदयनिधि स्टालिन तुम्हारी कई पुश्तों ने पुरजोर कोशिश की और आगे भी चाहे हज़ार लग जाए फिर भी सनातन धर्म का बाल बाँका भी नहीं कर सकते। ईसाइयों की गोद में खेलने वाला तुम्हारा परिवार रहे न रहे, सनातन धर्म हमेशा रहेगा... तुम्हारे जैसे गद्दारों के कारण क्षणिक नुकसान तो हो सकता है, लेकिन ये चिर-स्थायी परंपरा सदैव फलती-फूलती रहेगी...
तमिलनाडु को सारे हिन्दू मिल कर तुम्हारे परिवार के चंगुल से मुक्त कराएँगे। तमिलनाडु तुम्हारी पार्टी का गुलाम नहीं है।
के. अन्नामलाई ही इस राज्य का भविष्य हैं और भविष्य तुम्हारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। अब कुछ भी तुम्हारे बस का नहीं। बहुत हो गया! कोई नहीं पूछने वाला तुम्हें कल। जब सत्ता नहीं रहेगी तुम्हारी भी हालत उद्धव ठाकरे जैसी हो जाएगी, देख लो आज एक कुत्ते की हालत भी उससे बेहतर है। वो भी ऐसी ही कोरी धमकियाँ देता था। तुम भी अप्रासंगिक होकर ऐसे ही इधर -उधर मारे-मारे फिरोगे। इंतजार करो बस थोड़ा फिर... वक्त करेगा हिसाब!
Post a Comment