Header Ads

Cyber World mein rahe saavdhan

"साइबर वर्ल्ड में रहें सावधान 
   ये बातें हमेशा रखें ध्यान"  



मोबाइल पर आने वाली कॉल्स पर बैंक खाते या डेबिट, क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित जानकारी ना दें, इस प्रकार की कॉल आने पर बैंक शाखा में सम्पर्क करें 


मेल अकाउंट पर आने वाली अनजान मेल्स की सर्विस प्रोवाइडर को रिपोर्ट करें 


अनजान व्यक्ति द्वारा आई हुई मेल के अटैचमेंट को डाउनलोड ना करें 


समय-समय पर अपने क्रेडिट,डेबिट कार्ड्स पिन व बैंक पासवर्ड चेंज करें 


वो कंप्यूटर, टैब या मोबाइल जिनसे आप बैंक गतिविधियां करते हैं उन्हें अच्छे एंटी वायरस से सुरक्षित बनाएं




No comments