Header Ads

रौनकें अनलॉक

रौनकें अनलॉक 

बाज़ार की रौनक हुई अनलॉक, मास्क और सेफ्टी पैटर्न है ज़रूरी


लॉकडाउन में राहत मिलने और बाज़ार शुरू होने से अब फिर रौनक लौटेगी। जीवन फिर से पटरी पर आयेगा। लोग अपने -अपने काम पर वापस लौट रहे हैं, दुकानें फिर से खुल गई हैं। 

प्रदेश में भी राज्य सरकार द्वारा लोगों को बहुत राहत प्रदान की गई है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाना जरुरी था लेकिन इससे अर्थव्यवस्था को भी हानि उठानी पड़ी। लॉकडाउन के चलते बाजार एवं व्यापारियों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है, पर अब स्थिति को नियंत्रण करने और अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इससे जन -जीवन सामान्य होने के साथ -साथ लोगों को रोजगार एवं आजीविका सम्बन्धी गतिविधियों को फिर से चलाने में सरलता होगी।


अभी जीवन की गति धीमी है पर एक बार फिर से बाज़ार और व्यवसाय अपने काम पर लग गए हैं और जल्द ही स्थिति बेहतर होगी, यही आशा है। बाजार में आपको धीरे-धीरे गति देखने को मिलेगी। इससे माहौल सकारात्मक होगा और व्यवसायी एवं ग्राहक दोनों  सुविधा होगी। अब लगभग सभी छोटे -बड़े व्यवसाय एवं दुकाने खुल गई हैं और ग्राहक भी आने लगे हैं।  ऐसे में कोरोना वायरस बचाव के लिए दुकानदार एवं ग्राहक दोनों ही सतर्क हैं और सभी सावधानियां अपना रहें हैं।


सावधानी से हैं खुशियां

ज़्यादा सावधानी और सतर्कता से बढ़ाएं कदम 


लॉकडाउन खुलने के साथ ही यह जरुरी है कि हम सभी पहले से अधिक सावधानी का पालन करें। कोरोना की दूसरी लहर पहले से कहीं अधिक घातक साबित हुई है। ऐसे में हमें आगे आने वाले दिनों में ज़्यादा सावधान रहना होगा क्योंकि कोरोनावायरस का खतरा अभी टला नहीं है बल्कि अब भी  संक्रमण  का बढ़ना जारी है।  ऐसे में यह और भी आवश्यक हो  जाता है कि हम सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।  वैसे तो हम सभी इनसे परिचित हैं पर फिर भी स्वयं को प्रतिबद्ध रखते हुए अपने साथ-साथ अन्य लोगों के जीवन  हेतु नियमित रूप से सभी नियमों एवं सावधानियों को याद रख उनका पालन करें।


डबल मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग है हथियार 


घर से बाहर जाते हुए हमें विशेष रूप से सावधान रहना है। जब भी घर से किसी काम के लिए निकले तो मास्क पहनें इससे आप तो सुरक्षित रहेंगे, साथ ही आपके आस-पास के व्यक्ति भी खतरे से बचे रहेंगे। जरुरी सामान खरीदने किसी दुकान पर जाएं तो और भी सावधान रहें। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग यानि सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें। दुकानदार और अन्य ग्राहकों से दूसरी बना कर रखें।


दो लोगों के बीच है जरुरी, दो गज़ की दूरी  


किसी से बाहरी व्यक्ति से बात करते वक्त या अपनी बारी का इंतज़ार करते वक्त सामाजिक दूरी बनाए रखें। यह हमेशा ध्यान रखें कि आपके और दूसरे व्यक्ति के बीच कम से कम दो गज़ की दूरी रहे। घर से बाहर हो या घर पर साफ़ -सफाई और शरीर के सैनेटाइज़ेशन का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है। घर से बाहर है तो सैनेटाइजर का उपयोग करें। बाहर से घर वापस आने पर कपड़े बदलें और हाथों एवं पैरों को अच्छे से साबुन और पानी से धोएं।  ऐसा करने से संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। जब भी बाजार से सामान खरीदने पर उसे घर के अंदर लाने से पहले सैनेटाइज़ करें।  इससे वायरस को फैलने से रोकने में सहायता होगी।


नकद की जगह डिजिटल पेमेंट करें 

नकद लेन -देन से बचें और जहाँ तक संभव हो डिजिटल या ऑनलाइन माध्यम से बिल एवं अन्य भुगतान करें। इससे संक्रमण के खतरे को टाला जा सकता है।



No comments