Corona Slogan and Message
Corona Slogan and Message
कोरोना महामारी को मात देकर जीत हासिल करने के लिए संकल्प सन्देश और स्लोगन
1. वैक्सीन लगवाएंगे
कोरोना मुक्त समाज बनायेंगे
कोरोना महामारी से बचने व इस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए वैक्सीन अतिआवश्यक है। मैं सुरक्षित समाज के संकल्प के साथ वैक्सीन लगवाऊंगा व लोगों को भी प्रेरित करूंगा।
2. सतर्कता और सावधानी बचाव है
वैक्सीन के बाद भी सुरक्षा के नियम अपनाएंगे
3. वैक्सीनेशन के प्रति सबको जागरूक बनाएं।
वैक्सीन लगवाएंगे! मास्क पहनेंगे!
सुरक्षा के नियमों का पूरा पालन करेंगे।
4. डरेंगे नहीं डटकर लड़ेगे
देश को कोरोना से मुक्ति दिलाएंगे
कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाएं व मास्क लगाकर कोरोना को मात दें।
5. टीका जो आपके ऊपर नहीं पड़ने देगा कोरोना की बुरी नजर
कोरोना के दोनों टीके रक्षक है, जो इस महामारी के दुष्प्रभाव से आपको दूर रख आपकी रक्षा करते हैं। इसलिए वैक्सीन लगवाएं और अपनों की सुरक्षा के प्रति सजग रहकर दोस्तों, परिवार जनों को प्रेरित कर महामारी की चेन तोड़े।
6. डरने और घबराने से नहीं
हौसले और संकल्प से जीतेंगे कोरोना से हम
कोरोना की जंग में बचने के लिए हमारा सबसे बड़ा हथियार है हमारा संकल्प। इस महामारी की चेन तोड़ने और संक्रमण से सबको बचाने के लिए हमें वैक्सीन लगवाने के साथ - साथ सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करने का संकल्प लेना होगा तभी हम सुरक्षित रह पायेंगे और एक सुरक्षित समाज का निर्माण कर पायेंगे।
7. मैंने सुरक्षा का टीका लगवा लिया, अब आपकी बारी ...
कोरोना के जानलेवा प्रभाव से बचने के लिए वैक्सीन की दो डोज ज़रूरी है, मैंने जीवन रक्षा की दोनों डोज ले ली है और अपने परिवार वालों को भी वैक्सीन लगवा दी है। आप भी जल्दी से वैक्सीन लगवाकर अपनी व अपनों की सुरक्षा सुनिश्चित कीजिए।
8. कोरोना के वार से
वैक्सीन लगवाकर सुरक्षित रखेंगे परिवार
कोरोना से बचने के लिए टीका कारगार है जो कि एकदम सुरक्षित और प्रभावकारी है इसलिए अपनी व अपनों की सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवाएं और वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को भी जागरूक करें तभी हम कोरोना मुक्त हो सकेंगे।
Dhun Zindagi ------- Follow Your Dhun
Post a Comment