Safe Aur Easy Banking - Mobile Banking
घर से सेफ और आसान बैंकिंग
लॉकडाउन में बैंक क्यों जाना करो डिजिटल, मोबाइल बैंकिंग
देश कोरोना के जिस संकट से गुज़र रहा है उससे सब वाकिफ है, आज कोरोना महामारी के चलते हमने कई चुनौतियों का सामना किया है और कई नए तरीके भी ईजाद किये हैं जो संभावनाओं से भरे हैं और आने वाले समय की मांग भी होंगे। आज हर कार्य का तरीका बदल रहा है हम डिजिटली शिफ्ट हो रहे हैं जो ना सिर्फ सहूलियत बढ़ाएगा बल्कि कई परेशानियां भी खत्म कर देगा, चाहे बैंकिंग हो या फाइनेंस अब पहले की तरह बार - बार ऑफिस और बैंक के चक्कर काटने की ज़रुरत नहीं है अब बैंक से संबंधित सारे काम मीलों के फासले मिटा कर 1 - 2 क्लिक पर सिमट गए हैं। सबसे मज़ेदार बात बैंकिंग का एक टाइम होता था और उसमें भी आपका टाइम जो बैंक से मिले ना मिले लेकिन अब डिजिटल बैंकिंग का कोई डाउनटाइम नहीं है। लॉकडाउन के दौरान अब इंटरनेट बैंकिंग से अच्छा काम हो रहा है। बैंक अच्छा काम कर रहे हैं और चुनौतियों के बावजूद एटीएम का भी अच्छा संचालन किया जा रहा है।
लॉकडाउन में इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग के लिए कोई डाउनटाइम नहीं फिर क्यों बाहर जाना ?
कीजिये घर से 2 - 3 क्लिक पर आसान और सेफ बैंकिंग
डिजिटल बैंकिंग के फायदे -
समय की बचत और संक्रमण से बचने के लिए अभी सबसे सेफ है डिजिटल बैंकिंग। डिजिटल बैंकिंग ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है डिजिटल बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से आप मिनटों में पैसों का लेनदेन, लोन के लिए आवेदन व अन्य बैंक संबंधित कई काम निपटा सकते हैं. और तो और यह सब करते वक्त न ही आप का समय बर्बाद होता है और न ही आप को इस के लिए किसी प्रकार का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ता है।
अन्य फायदे
लॉकडाउन में बैंक जाने की ज़रुरत नहीं
आसान और फास्ट काम
जल्दी समाधान
सभी सेवाएं एक क्लिक पर उपलब्ध
आप डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से घर बैठे खाता खुलवाने से लेकर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, चेक बुक, पास - बुक और यहाँ तक की तुरंत लोन भी ले सकते हैं।
बैंक खुद चले आपके साथ, तो चलकर क्यों जाना ?
डिजिटल बैंकिंग का लाभ उठाने और घर बैठे बैंक अकाउंट, पर्सनल लोन लेने के लिए संबंधित बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर विजिट करें।
Post a Comment