Header Ads

कोरोना की चेन तोड़ने और इस पर जीत हासिल करने वाला कोई है, तो वो हैं हम खुद।

हमारा संकल्प दिलाएगा हमें कोरोना से जीत 

दो डोज से है ज़िन्दगी 


कोरोना की चेन तोड़ने और इस पर जीत हासिल करने वाला कोई है, तो वो हैं हम खुद। 

कोरोना ना सिर्फ एक बीमारी है बल्कि कोरोना हमारे संयम, धैर्य और आत्मविश्वास की परीक्षा भी है। 

आज यह महामारी हम सबके के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर हमारे सामने खड़ी है इसको परास्त करने के लिए हमें संकल्पित होना होगा वैक्सीन के लिए, सुरक्षा के नियमों के प्रति। ज़्यादा सावधानी, ज़्यादा सतर्कता व पूरा ध्यान रखकर ही हम इस विनाशकारी चेन को तोड़ सकते हैं। 


आइए हम संकल्प लें अपनी व अपनों की सुरक्षा का, साथ ही सुरक्षा की इस कड़ी को मजबूत बनाने के लिए लोगों को रोकना और टोकना शुरू करें ताकि हम संक्रमण की चेन को तोड़ सके। 


*जब तक बहुत ज़रूरी या इमर्जेंसी ना हो तब तक घर से बाहर न निकलें 

*सामाजिक मेल - जोल सिर्फ फोन पर रखें, व्यक्तिगत मिलने से साफ मना कर दें। 

*सुरक्षा के सभी नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें व करवाएं जैसे - डबल मास्क पहनना, नियमित व बार - बार हाथ धोना, 

*सामाजिक दूरी रखना। 


महामारी को मात देने के लिए सबसे जरूरी दो डोज 

कोरोना को मात देने व खुद को संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन असरकारक है, वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद संक्रमण की संभावना न के बराबर हो जाती है, इस बात की पुष्टि हमारे डॉक्टर्स और वैज्ञानिक भी कर चुके हैं। हमने अपने साथ परिवार व संस्थान के कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगवाई है। अत: आप भी निसंकोच वैक्सीन लगवाएं व अपने परिचितों, संस्थान के कर्मचारियों को भी प्रेरित करें। 


लीजिए संकल्प 

वैक्सीन के दोनों डोज लेकर होंगे सुरक्षित और सबको करेंगे वैक्सीन के लिए प्रेरित



No comments