कुछ चीज़ें छुपी हुई ज़्यादा अच्छी लगती है
कुछ चीज़ें छुपी हुई ज़्यादा अच्छी लगती है जैसे टीवी वायर, केबल
आज इस डिजिटल
युग में बिना गैजेट रह पाना मुश्किल है और बिना वायर या केबल उन्हें चला पाना संभव
नहीं। लेकिन अच्छे से व्यवस्थित करना ज़रूरी है खासकर जब घर में छोटे बच्चें हो या पालतू
जानवर। सुरक्षा के लिहाज से ऐसा करना बेहतर तो है ही साथ ही इन केबल, वायर से घर में
जो बिखरा - बिखरा सा और फैला सा नज़र आता था वो नहीं दिखेगा और घर पहले से ज़्यादा सुन्दर
और सजा हुआ दिखेगा। इसके लिए आपको किसी इंटीरियर डिज़ाइनर की ज़रुरत नहीं है बस इन रोचक व रचनात्मक तरीकों को अपनाकर वायर, केबल
छुपा सकते हैं और बिना किसी इंटीरियर डिज़ाइनर के
रूम या घर खुद इंटीरियर भी हो जायेगा। तो आइये जानते है वायर, केबल छुपाने के रोचक व रचनात्मक
तरीकें।
ये भी पढ़ें, ऐसे ही लिखते रहेंगे
बाइंडर
क्लिप
अक्सर हम
देखते है टीवी में पावर सप्लाई के लिए जाने वाली केबल लटकती हुई या गिरी रहती है। जो दिखने में तो बिखरी और गन्दी लगती है ही और बच्चों
के लिए भी खतरा।
ऐसे तारों
व केबल्स के लम्बे हिस्सों को एक साथ बांधने के लिए बाइंडर क्लिप उपयोग करें। छोटे
बंडलों को बनाने के लिए भी बाइंडर क्लिप का यूज़ कर सकते हैं जिन्हें आसानी से छुपाया
जा सकता है। ये आसान तरीका होने के साथ - साथ
सस्ता भी है। और किसी भी जनरल स्टोर या स्टेशनरी स्टोर पर मिल जाता है।
बुक्स
कहते हैं
किताबें हमारी अच्छी दोस्त होती हैं और अगर ये दोस्त हमारी मदद हमारे केबल, वायर छुपाने
में करे तो कैसा लगेगा चलिए जानते हैं ये इंट्रेस्टिंग और क्रिएटिव तरीका केबल, वायर
छुपाने का। किताबें पढ़ना हम सबको पसंद होता
है और हम अपनी रूचि के मुताबिक किताबें खरीदते हैं। अगर इन किताबों को व्यवस्तिथ तरीके
से जमाया जाए तो केबल व तार को छुपाने के साथ - साथ आपकी एक मिनी लाइब्रेरी भी बन जाएगी
जिससे तार, केबल तो छुप ही जाएंगे और आपके रूम को भी एक अलग इंटीरियर मिलेगा।
बॉक्स
अब बारी आती
है एक ऐसे तरीके की जिससे भी आप आसानी से वायर, केबल छुपा सकते हैं साथ ही आपका रूम
भी अलग दिखेगा। इसके लिए ज़रुरत है बॉक्स की हाँजी बॉक्स लेकिन आप सोच रहे होंगे कौनसा
बॉक्स खरीदना पड़ेगा। तो आपको बता दे खरीदना कुछ नहीं हमारे घर में कई ऐसे बॉक्स होते
हैं जिनका कोई उपयोग नहीं होता जैसे शूज़ बॉक्स, गिफ्ट बॉक्स या अन्य किसी भी प्रकार के डिब्बें इन्हें काम लेकर
भी हम वायर छुपा सकते हैं। इसके लिए आप बॉक्स को कवर कर लें ताकि अच्छा व आकर्षक दिखाई दे। बॉक्स की कवर डिज़ाइन के बाद राउटर को बॉक्स में रखकर तारों के लिए पीछे छेद
करें।
ऐसे ही बॉक्स
का उपयोग कर घर के किसी भी हिस्से में फर्श पर तारों को छिपाने के लिए कर सकते हैं।
थोड़ी
सी कलाकारी तो बनती है बॉस
अब जो तरीका
है ये एकदम अलग और हटकर है। हटकर इसलिए क्योंकि
हम सब में कहीं ना कहीं एक कलाकार होता है और जब कला यानि आर्ट बाहर आती है तो सब रंग
फीके पड़ जाते हैं। अब छुपाने के बजाय क्रिएटिव
होने पर विचार करें। छिद्रों के लिए फैंसी वायर क्लिप का यूज़ कर सकते हैं ये आसानी
से मिल जाते हैं और सस्ते भी। फैंसी वायर क्लिप से दीवार के साथ वायर, केबल को छुपा सकते हैं। ऐसा
करने से वायर, केबल व्यवस्तिथ तो लगेंगे ही साथ ही सजावटी व आकर्षक भी लगेंगे। फैंसी
वायर क्लिप केबल को छुपाने के साथ - साथ दीवार को एक अलग खूबसूरती देगा।
बेहतर समझ
के लिए फिनोलेक्स वायर्स एंड केबल।
by
Post a Comment