बच्चों से लेकर जवान और बूढ़े तक जो गरिया रहे थे उन्होंने ही Hit करवा दी फिल्म
Jawaan फिल्म को लेकर ट्रोलर्स और फ़र्ज़ी फिल्म समीक्षकों ने शाहरूख की जवान फिल्म को लेकर जो माहौल बनाया उसे देखते हुए तो यही लग रहा था कि ये फिल्म Box Office पर चलेगी कि भी नहीं, मगर तमाम तरह की आशंकाओं और कई तरह की टिप्पणणियों को अपनी पहले दिन की कमाई से जवाब ये फिल्म दे पाई कि नहीं?
इसी मुद्दे और गंभीर विषय पर आज हम थोड़ी चर्चा करते हैं। दरअसल कई लोगों का तो कहना ये भी था कि जवान बोलकर बूढ़ा दिखा दिया और तमाम तरह के मीम्स Twitter पर ट्रेंड हुए और करवाए गए। पर बॉक्स ऑफिस के मुताबिक़ सच कुछ और ही था।
Shahrukh Khan Highest Opening Films : शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘जवान’ (Jawan) ने रिलीज़ होते ही थिएटर्स में तहलका मचा दिया है. फ़िल्म को लेकर लोगों में ज़बरदस्त क्रेज़ है, जो बॉक्स ऑफिस पर भी नज़र आ रहा है. इसके साथ ही ये मूवी ओपनिंग डे पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली पहली फ़िल्म बन गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, SRK स्टारर इस मूवी ने पहले दिन 75 करोड़ रुपए और दुनियाभर में 150 करोड़ रुपए की कमाई की है।
हालांकि,ऐसा बिल्कुल नहीं है कि SRK की ये पहली फिल्म है जिसने ओपनिंग में अच्छा बिज़नेस किया, इससे पहले भी शाहरुख़ ख़ान की ऐसी कई सारी फ़िल्में हैं, जिन्होंने ओपेनिंग डे पर करोड़ों रुपए कमाए। जवान के अलावा अब तक King Khan की पहले दिन सबसे ज़्यादा कमाई वाली फ़िल्मों के बारे में बात करते हैं।
1- पठान
शाहरुख़ ख़ान स्टारर फ़िल्म ‘पठान’ (Pathaan) अब दूसरी सबसे ज़्यादा ओपेनिंग वाली फ़िल्म बन गई है. इसने पहले दी 57 करोड़ रुपए कमाए थे।
2- हैप्पी न्यू ईयर
दीपिका पादुकोण और शाहरुख़ ख़ान स्टारर ‘हैप्पी न्यू ईयर’ (Happy New Year) भले ही फ्लॉप गई हो, लेकिन इसने पहले दिन क़रीब 45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ये मूवी साल 2014 में रिलीज़ हुई थी।
3- चेन्नई एक्सप्रेस
साल 2013 में शाहरुख़ और दीपिका की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express) ने भी धुआंधार कमाई की थी। बॉक्स ऑफिस पर इसका पहले दिन का कलेक्शन 33 करोड़ रुपए था।
4- दिलवाले
SRK और काजोल की ऑन-स्क्रीन रोमांटिक लव स्टोरी को फ़िल्म ‘दिलवाले’ में रीक्रिएट किया था। ओपेनिंग डे पर मूवी ने 21 करोड़ रुपए कमाए थे।
5- रईस
साल 2017 में शाहरुख़ की फ़िल्म Raees को लोगों ने ख़ूब पसंद किया था। ‘रईस’ ने पहले दिन 20 करोड़ का बिज़नेस किया था।
Post a Comment