Header Ads

खुल के जीने की आज़ादी

 खुल कर रहना मतलब असली आज़ादी 

आजादी के मायने हम सब के लिए अलग हो सकते हैं लेकिन देखा जाए तो आज़ादी का सही मतलब है चैन, सुकून। और वो चैन, सुकून मिलता है खुद के घर में आकर। अपना घर होने का अलग ही सुख होता है। सोचिए खुद का घर होना कितनी आजादी दे सकता है. अपना घर होने से मकान मालिक से सरदर्दी खत्म हो जाती है साथ ही महीने का किराया और हर साल बढ़ते हुए किराये के झंझट से मुक्ति मिल जाती है. घर होना ही अपने आप में सबसे बड़ी प्रोपर्टी है।  यदि घर खुद का हो तो परिवार की सुरक्षा के लिए फाइनेंशियल सिक्यूरिटी भी देता है। 

अपना घर खरीदने का सही टाइम 

शहर के प्रमुख बिल्डर्स स्वतंत्रता दिवस पर आपको किराए से पूरी आजादी दिलाने के लिए के लिए कई नई सौगातें आपके सामने लाते रहते  हैं। अब पाए आज़ादी किराए से भी और मकान मालिक की रोज़ - रोज़ की सरदर्दी से भी। जो लोग अभी तक किराये के मकान में रह रहे हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है। अपने सपने के घर को बुक करने का वो भी आसान किश्तों में। आजकल कई निजी व सरकारी बैंक आपके अपने घर को अपना बनाने में आपकी पूरी मदद कर सकते हैं। 

छोटी किश्तों में बड़े फायदे 

आज़ादी

इस स्वतंत्रता दिवस अगर सच्ची आज़ादी चाहिए तो किराए के घर से निकल कर रेडी टू मूव के साथ कीजिए अपने घर में गृहप्रवेश। खुद के घर में दीवारों के रंग से लेकर रहने के ढंग तक, सभी फैसले आपके अपने होंगे। दीवार पर फोटो लगाने के लिए दो बार सोचना नहीं पड़ेगा।  


इन्वेस्टमेंट

घर खरीदना कभी बहुत मुश्किल था लेकिन अब नहीं साथ ही एक सच जो है वो यह कि “प्रॉपर्टी की कीमते बढ़ती ही है, कम नहीं होती”। आपका घर आपको वित्तीय सुरक्षा भी देता है। इसलिए जितना जल्दी हो सके निवेश करें। 


डर से आज़ादी, मिलेगा स्थायित्व

अपने घर में सिर्फ आज़ादी ही नहीं सुरक्षा भी मिलती है। अपना घर का फैसला आपको इस डर से भी आजाद कर देता है अगर मकानमालिक को एक नया किरायेदार मिल गया तो क्या होगा? 



अपने शहर की प्रमुख लोकेशन पर चुनिए अपना घर 

क्योंकि खुशियां अपना बजट खुद बना लेती है, छोटी किश्तों में। 


खुल के जीने की आज़ादी 

No comments