Mera Shehar - Jaipur Meri Zimmedari
मेरा शहर मेरी ज़िम्मेदारी
कोई भी शहर जहां हम रहते हैं उस शहर के नागरिक होने के नाते हमारी ज़िम्मेदारी बनती है शहर को साफ, स्वच्छ और स्वस्थ रखने की। आज इस वैश्विक महामारी कोरोना ने लोगों में डर का माहौल बना दिया है। हर किसी के मन में यही सवाल है आखिर इस वायरस से कैसे दूर रहें, कैसे इस वायरस से निपटे ?
तो उसका जवाब है सिर्फ ज़िम्मेदारी
हमारे शहर के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी ही हमें इस अदृश्य दुश्मन कोरोना से बचा सकती है।
क्या है ज़िम्मेदारी ?
दरअसल किसी भी गांव, शहर, समाज या देश के प्रति हम सरकार के नियम का सख्ती से पालन कर, अनुशासित होकर अपनी ज़िम्मेदारी निभा सकते हैं। आज महामारी का संक्रमण चरम पर है ऐसे में हमें हमारे शहर को खुद की ज़िम्मेदारी समझकर नियमों की पालना करने की प्रतिज्ञा लेने की आवश्यकता है और औरों को भी इसे पूर्ण तरीके से पालना करवाने के लिए उन्हें प्रेरित करने की ज़रूरत है लेकिन यह सब तब ही संभव होगा जब हम खुद प्रतिबद्ध होंगे, जब हम खुद अपनी ज़िम्मेदारी समझेंगे।
ज़िम्मेदारियां जो निभानी है
कोरोना से बचने और बचाने के लिए सावधानी और सतर्कता बेहद जरूरी है साथ ही सुरक्षा के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करना आवश्यक है।
चेहरा और आंखों को बार - बार छूने से बचें
नियमित और बार - बार हाथ धोएं
जब भी कोई चेहरा या आंखों को छूने की कोशिश करें उसे यह बात याद दिला सकते हैं।
मास्क पहनें जो नहीं पहना उसे रोकें, टोकें।
मेल - मिलाप फिलहाल वर्चुअल रखें, व्यक्तिगत रूप से मिलने से बचें।
साथ ही महामारी को मात देने और शहर को अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए लोगों को जागरूक करें और नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए प्रेरित करें।
ज़िम्मेदारी निभाएंगे तभी तो आदर्श कहलायेंगे
Anuj Pareek
Post a Comment