Trump Tarif Jawab
'लोकल फॉर वोकल’ ट्रम्प टैरिफ का जवाब
जिस टैरिफ को हम चुनौती समझ रहे हैं, वास्तव में वो आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने का अवसर हैं। और शायद यह सही समय भी है कि भारत विदेशी निर्भरता को घटाकर घरेलू उत्पादन को मज़बूत करे, क्योंकि जो आज का डर है यही कल की आज़ादी होगी। MSME, स्टार्टअप और ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देकर हम वैश्विक प्रतिस्पर्धा में खड़े हो सकते हैं। कृषि से लेकर मैन्युफैक्चरिंग और डिजिटल सेक्टर तक, अनुसंधान व नवाचार में निवेश भारत को नए आयाम देगा। ऊर्जा आत्मनिर्भरता और कौशल विकास हमारे भविष्य को सुरक्षित करेंगे। निर्यात विविधीकरण और “लोकल फॉर वोकल” की सोच से भारत न केवल संकट से उभरेगा, बल्कि एक सशक्त आर्थिक शक्ति के रूप में उभरेगा।
अनुज पारीक
follow - X
Post a Comment