सेहर गुलाबी शहर में
शनिवार को जयपुर शहर के द मेलो कैफ़े में हुए ओपन माइक में हुए सभी युवा कवियों ने अपनी-अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी । इस ओपन माइक का आयोजन सेहर ग्रुप ने किया आयोजक अलीशा खान ने बताया कि सेहर ग्रुप युवा कवियों के लिए एक ऐसा खुला मंच है जहां कवि आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।
सेहर अब तक मेरठ, गोरखपुर और इंदौर जैसे शहरों में ओपन माइक कर चुका है और इसके बाद आने वाले दिनों में और भी कई अन्य शहरों में आयोजन करने जा रहा है। गुलाबी शहर जयपुर में सेहर का ये पहला आयोजन था। जिसमें जयपुर के युवा कवियों ने इश्क़, मोहब्बत ही नहीं सामजिक मुद्दों पर कविताएं सुनाई। और मंच संचालन ऋषिका पारीक ने किया।
शहर के युवा कवियों की कविताएं मीट-अप से
ज़िन्दगी से रोज़ लड़ता रहता हूँ
दोनों हाथ नही है मेरे
फिर भी दुनिया भर में जाना जाऊ
ऐसा एक ख्वाब आँखों में रखता हूँ।
दोनों हाथ नही है मेरे
फिर भी दुनिया भर में जाना जाऊ
ऐसा एक ख्वाब आँखों में रखता हूँ।
- रोशन नागर
दौड़ता हूँ, चलता हूँ, थकता हूँ पर रुकता नहीं - अनुज पारीक
अनुराग सोनी ने "बेहद नया हो तेरे शहर में यहां जीने का सलीका सिखा दे और भरत ने "सेनेट्री पेड़ को भी हथियार की तरह समेटा जाता है, क्यों पहले अखबार, फिर किसी काली थैली, में उसे लपेटा जाता है" पर अपनी प्रस्तुति दी । आयोजन में अक्षिता, रश्मि, ध्रुवंक चरण,रोशन शुभम, अरशद,शिवानी,मोहित,मीनल हर्षिता ने अपनी प्रस्तुति दी ।
Gzb ka Mahol tha
ReplyDeleteMza aa gya