Header Ads

शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर रहे हो, तो ये 4 गलतियाँ पड़ सकती हैं भारी, आज ही सुधार लें।

Share Market Tips for Youngsters: आज शेयर मार्केट Youngsters के लिए Passive Income का एक अच्छा जरिया है। और इस समय काफी युवा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पर पहले यह समझना जरूरी है कि शेयर मार्केट जल्दी और मोटी रकम कमाने का जरिया नहीं है। लेकिन हाँ अगर रिसर्च और एनालिसिस के साथ मार्केट में आते हैं, तो आपको यहां success  होने से कोई रोक नहीं पायेगा। 



इस समय काफी युवा शेयर मार्केट में आ रहे हैं। कुछ शेयर मार्केट के बेसिक्स सीखकर तो कई बिना नॉलेज ही इसमें उतर रहे हैं। शेयर मार्केट में पैसा गंवाने वाले युवाओं की संख्या भी काफी ज्यादा है। इसका सबसे बड़ा कारण है शेयर मार्केट को Investment (निवेश) के ना समझकर सीधा मोटा मुनाफा या जल्दी पैसा कमाने का जरिया मानना। अगर आप भी शेयर मार्केट में कदम रख रहे हैं या रख चुके हैं तो इन बातों को जरूर जान लें।


जल्दी पैसा कमाने का नहीं है जरिया

आजकल ज़्यादातर लोग शेयर मार्केट को Extra income या ज़्यादा पैसा कमाने का सोर्स मानते हैं। जबकि ऐसा नहीं है। यह संभावना नहीं है कि आप रैंडम ट्रेडिंग के जरिए पैसा कमा पाएंगे। अगर एक-दो बार आप सफल हो भी जाते हैं, तो यह लगातार नहीं होगा। share market में invest के लिए धैर्य, रिसर्च और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है।

ये भी पढ़ें - डाउन मार्केट से कैसे बचें 

रिसर्च के साथ मार्केट में उतरें

किसी के कहने या देखा - देखी में share ना खरीदें। रिसर्च और एनालिसिस के बिना कोई भी Invest सिर्फ एक जुआ है। अगर आपके दोस्त ने ‘हॉट या इनसाइडर टिप’ के बारे में सुना है या आपको किसी वॉट्सऐप ग्रुप से कोई टिप मिली है, तो इसे अवॉइड करें। 


सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से बचें

सोशल मीडिया Influencer की बातों में आकर किसी शेयर में निवेश ना करें। बेहतर यह होगा कि Share Market को समझने के लिए Industry Experts और मान्यता प्राप्त संस्थानों से ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स करें।


F&O ट्रेडिंग से शुरू में दूर रहें

SEBI की एक study के अनुसार 2021-22 और 2023-24 के बीच 93 फीसदी investors का इक्विटी F&O में काफी नुकसान हो गया। अगर आपने हाल ही में शेयर मार्केट में निवेश की शुरुआत की है तो F&O ट्रेडिंग से बचें। market experience और depth knowledge के बाद इसे शुरू कर सकते हैं।

No comments