Header Ads

शैक्षिक मनोविज्ञान - Educational Psychology

शैक्षिक मनोविज्ञान क्या है? (Educational Psychology) 



मनोविज्ञान की वह शाखा (Branch) जिसमें जिसमें शिक्षा (education) से सम्बंधित उन तमाम बातों का अध्ययन किया जाता है कि मानव शैक्षिक वातावरण में सीखता कैसे है और शैक्षणिक क्रियाकलाप को अधिक प्रभावी कैसे बनाया जाए? '

शिक्षा मनोविज्ञान' दो शब्दों के योग से बना है - ‘शिक्षा’ और ‘मनोविज्ञान’। अतः इसका शाब्दिक अर्थ है - शिक्षा संबंधी मनोविज्ञान। 



शिक्षा मनोविज्ञान के प्रकार 

मनोविज्ञान तथा अध्यापक - शिक्षा में तीन प्रकार के सम्बन्ध होते हैं - बालक तथा शिक्षक का सम्बन्ध, बालक और समाज का सम्बन्ध तथा बालक और विषय का सम्बन्ध।

by Abhilasha Pareek 




No comments