Header Ads

Hain Tayyar Hum - Releasing Soon


 #HainTayyarHum #realisingsoon Kissa by Anuj 


अपनी आखिरी यात्रा पश्चिम बंगाल और सिक्किम में ये आउटडोर एड देखा तो लगा ये किसी ब्रांड की ओपनिंग के लिए होगा, किसी मॉल की ओपनिंग के प्रमोशन के लिए या किसी ओटीटी प्लेटफार्म की कोई सीरीज या कोई टीवी सीरियल होगा लेकिन मेरा ये सवाल सिर्फ मेरे लिए ही नहीं हर उस शख़्स के लिए पहेली सा बन गया जिसने इस पोस्टर / होर्डिंग को गौर से देखा, खैर अभी भी ताज़्जुब की बात यह है कि अपनी यात्रा के ठीक 42 दिन बाद भी यह सवाल जेहन में एक पहेली ही बना हुआ है। इस पोस्ट को देख अंदाज़ा चाहे जो लगाया लेकिन जो मिला नहीं वो था इसका सही जवाब। बागडोगरा, सिलीगुड़ी, कलकत्ता, दार्जलिंग और गंगटोक में लोगों से पूछने पर अजीबो - गरीब जवाब सुनने को मिले

किसी ने मॉल का बताया तो किसी ने यह तक कह दिया भईया ये ना वैक्सीन को लेकर है। खैर जो भी हो पोस्टर ने चक्कर में इसलिए भी डाल दिया कि इस पर ना किसी ब्रांड का नाम, ना किसी सरकारी विभाग का नाम, ना कोई लोगो और ना ही कोई डिजिटल एड्रेस या यूजरनेम। है तो बस कुल मिलाकर एकदम पहेली की तरह और आश्चर्य की बात यह थी कि इससे पहले आज तक किसी ब्रांडिंग या प्रमोशन को लेकर आज तक इतने होर्डिंग्स, यूनीपोल और पोस्टर नहीं देखे थे। खैर ये मेरा पर्सनल ऑब्जरवेशन था एडवरटाइजिंग राइटर, brand storyteller के नाते। 

Anuj Pareek 

Writer, BrandStoryteller, Traveller 

No comments