Creation Chori
सिर्फ डिजिटल के लिए काम करना मुसीबत बनती जा रही है। आज से 2-3 साल पहले कुछ digital campaign government के लिए किए थे, जिन्हें कुछ लोग सेम टू सेम उठा कर चिपका रहे हैं। खैर मुझे तो उसका पैसा मिल गया लेकिन ये जो ऐसा करते हैं, सोचते होंगे कि किसी भी राइटर, डिजाइनर, ब्रांड मैनेजर को क्या पता लगेगा, चिपका दो यही। शायद ऐसे लोग भूल जाते हैं कि जिस क्लाइंट को खुश कर रहे हैं, चिपकाया हुआ माल चिपका के। वो आपकी करतूत जान लेगा तो आपके इस चोरी किए काम के साथ कभी अपने ब्रांड को नहीं बिगडवाएगा कि कोई उसका असली क्रिएटर आके ये दावा करे कि ये मेरा क्रिएशन है जो मैंने बहुत पहले किया था।
आज ऐसे ही कुछ लोगों कि पोल खोली जो औरों के क्रिएशन चोरी कर अपनी दुकान चला रहे हैं। खैर इनका पता तो इनके क्लाइंट को चल गया।
अब बात करते हैं, लास्ट ईयर नेशनल लेवल का एक बड़ा campaign किया था। जो कि एक मल्टीमीडिया एडवरटाइजिंग campaign था। उस campaign को वैसा का वैसा उठाकर किसी ने सोशल मीडिया और डिजिटल प्रमोशन के लिए यूज किया। जब उन भाई साहब को बताया कि आपको पता है ना हटाओ इसे अदर वाईज ब्रांड लीगल एक्शन लेगा।
अपनी हरकतों से बाज़ आ जाओ बे! कब तक ऐसे करते रहोगे।
लोग समझ गए होंगे जिनको पर्सनली एक बार समझा चुका हूं, नहीं तो फिर अपने वकील तैयार हैं।
Anuj Pareek
Advertising Writer
आज ऐसे ही कुछ लोगों कि पोल खोली जो औरों के क्रिएशन चोरी कर अपनी दुकान चला रहे हैं। खैर इनका पता तो इनके क्लाइंट को चल गया।
अब बात करते हैं, लास्ट ईयर नेशनल लेवल का एक बड़ा campaign किया था। जो कि एक मल्टीमीडिया एडवरटाइजिंग campaign था। उस campaign को वैसा का वैसा उठाकर किसी ने सोशल मीडिया और डिजिटल प्रमोशन के लिए यूज किया। जब उन भाई साहब को बताया कि आपको पता है ना हटाओ इसे अदर वाईज ब्रांड लीगल एक्शन लेगा।
अपनी हरकतों से बाज़ आ जाओ बे! कब तक ऐसे करते रहोगे।
लोग समझ गए होंगे जिनको पर्सनली एक बार समझा चुका हूं, नहीं तो फिर अपने वकील तैयार हैं।
Anuj Pareek
Advertising Writer
Post a Comment