Corona Bachav - Zindagi Bachav Ki Dhun
कोरोना बचाव
बार - बार हाथ धोएं
सेनेटाइज़ करें
मास्क लगाएं
जितना हो सके घर पर रहें
भीड़ भाड़ वाली जगह पर भूल कर भी ना जाएँ
सोशल मीडिया पर आएं फिलहाल सोशल दूरी बनाए रखिए
टीवी, रिमोट, फोन, लैपटॉप आदि का रोज़ाना कम से कम एक बार ज़रूर सेनेटाइज़ करें
अपने हाथों से मुंह को न छुएं व बच्चों और बुर्जुगों को भी ऐसा करने को कहें
वॉक और योगा ना जाएँ व घर के लोगों को भी रोकें
खांसी, ज़ुकाम व बुखार होने पर डॉक्टर को दिखाएं
घर पर रोज़ कम से कम 2 बार फ़्लोर क्लीनर से पोछा लगाएं
ऑफिस या मार्केट से आने के बाद पहने हुए कपड़ों को धोने के लिए डाल दें और हाथ - पांव अच्छे से धोएं
बच्चों को बाहर ना भेजें व खुद भी बाहर जाने, पार्टी, घूमना अवॉइड करें
पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने से बचें
हर घंटे में एक बार हाथ ज़रूर धोएं
फलों और सब्ज़ियों को अच्छे से धोकर फ्रिज में रखें
दूध का पैकेट पहले अच्छे से धोएं और अपने हाथों को भी उसके बाद ही बर्तन में डालें
डोर बेल को रोज़ाना 3 - 4 बार क्लीनिंग लिक्विड से साफ करें
बाहर से खाना ऑर्डर करने से बचें
तो अब करोना ऐसे बचाव
मज़ाक में बिल्कुल मत लोना
इससे डरो या मत डरो पर सतर्क रहोना
सावधानी बरतो ना
वर्क फ्रॉम होम करोना
हाथ धोते रहोना
बाहर का मत खाओ ना
मिलकर लडोना
सामने मत आकर सामना करोना
वो सब करोना जो अभी ज़रूरी है यही है बचाव की धुन। बाकी इन सब को अम्ल कर इनको फॉलो करोना।
Anuj Pareek
Dhun Zindagi
बार - बार हाथ धोएं
सेनेटाइज़ करें
मास्क लगाएं
जितना हो सके घर पर रहें
भीड़ भाड़ वाली जगह पर भूल कर भी ना जाएँ
सोशल मीडिया पर आएं फिलहाल सोशल दूरी बनाए रखिए
टीवी, रिमोट, फोन, लैपटॉप आदि का रोज़ाना कम से कम एक बार ज़रूर सेनेटाइज़ करें
अपने हाथों से मुंह को न छुएं व बच्चों और बुर्जुगों को भी ऐसा करने को कहें
वॉक और योगा ना जाएँ व घर के लोगों को भी रोकें
खांसी, ज़ुकाम व बुखार होने पर डॉक्टर को दिखाएं
घर पर रोज़ कम से कम 2 बार फ़्लोर क्लीनर से पोछा लगाएं
ऑफिस या मार्केट से आने के बाद पहने हुए कपड़ों को धोने के लिए डाल दें और हाथ - पांव अच्छे से धोएं
बच्चों को बाहर ना भेजें व खुद भी बाहर जाने, पार्टी, घूमना अवॉइड करें
पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने से बचें
हर घंटे में एक बार हाथ ज़रूर धोएं
फलों और सब्ज़ियों को अच्छे से धोकर फ्रिज में रखें
दूध का पैकेट पहले अच्छे से धोएं और अपने हाथों को भी उसके बाद ही बर्तन में डालें
डोर बेल को रोज़ाना 3 - 4 बार क्लीनिंग लिक्विड से साफ करें
बाहर से खाना ऑर्डर करने से बचें
तो अब करोना ऐसे बचाव
मज़ाक में बिल्कुल मत लोना
इससे डरो या मत डरो पर सतर्क रहोना
सावधानी बरतो ना
वर्क फ्रॉम होम करोना
हाथ धोते रहोना
बाहर का मत खाओ ना
मिलकर लडोना
सामने मत आकर सामना करोना
वो सब करोना जो अभी ज़रूरी है यही है बचाव की धुन। बाकी इन सब को अम्ल कर इनको फॉलो करोना।
Anuj Pareek
Dhun Zindagi
Post a Comment