Header Ads

Dabang 3

आज से 58 वें दिन रिलीज हो रही है  'दबंग 3' यानी तारीख होगी 20 दिसंबर। थोड़ा सस्पेंस था वो क्लियर हो गया बाकी थोड़ा आप खुद सिनेमा हॉल में जाकर कर सकते हैं। मुझे नहीं पता फैंस को किसी एक्टर की फिल्म का कितना और कितनी बेसब्री से इंतज़ार होता है लेकिन ये ज़रूर है अगर आपको दबंग 3 का इंतज़ार था तो ज़्यादा नहीं करना पड़ेगा क्योंकि इस बार 20 दिसंबर को ना ही ईद है, ना बकरीद और ना ही कोई मोहर्रम यानी फिल्म बिना किसी फेस्टीव सीजन के आ रही है लेकिन आपको बता दें वैसे सलमान हर ईद पर रिलीज तो करते ही हैं या ऐसा कह सकते हैं सलमान अपनी फ़िल्में ईद, बकरीद और मोहर्रम आदि आदि पर ही लांच करते हैं। इसके पीछे की वजह तो मालूम होगी ही खैर जिनकों नहीं पता वो जान लें शायद ऐसा करने से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा ख़ासा कलेक्शन यानी फिल्म की ओपनिंग अच्छी नहीं बहुत अच्छी हो जाती है।



खैर ईद 2020 पर रिलीज होने वाली फिल्म का सलमान खान ने ऐलान पहले ही अपने ट्विटर हेंडल पर कर दिया है यानी 2020 की ईद पर आ रही है 'राधे'



फिल्म मेकर्स अब तक फिल्म के कई पोस्टर रिलीज कर चुके हैं। हालांकि, फैन्स को फिल्म की कहानी के बारे में अब भी कुछ नहीं पता है। ऐसे में फिल्म से पहले फैन्स ट्रेलर को लेकर जो एक्साइटेड हैं।


फिलहाल के लिए इधर से ही जाइये सीधा  यूट्यूब पर और ट्रेलर तो देख ही आइये 'दबंग 3' का।



ये तो सबको ही पता है सलमान खान चुलबुल पांडे के अवतार में नजर आएंगे और इंटरटेन तो अच्छा ख़ासा कर ही देंगे।

इधर - उधर की ख़बरों से यही देखा - सुना फिल्म के ट्रेलर को अलग ही तरीके से लॉन्च करेंगे  यानी मुंबई के अलावा देश के अन्य शहरों में भी ट्रेलर को लॉन्च किया होगा। चेन्नई, बेंगलूर, हैदराबाद, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, इंदौर और लखनऊ में ट्रेलर को एक साथ लॉन्च किया जाएगा।

No comments