Header Ads

परिवार का ख़्याल जो हरदम सताता - अनुज पारीक / Father Poetry Anuj Pareek

फटी एड़ियां 
घिसी चप्पलें 
पसीने से भी रहता तर-बतर
खूब पसीना मेहनत करता 
परिवार की ज़रूरतें ही नहीं बच्चों की ख़्वाहिशें भी पूरी करता
मुस्कुराकर हर दर्द छुपाता 
पूछने पर बस कुछ नहीं यूं ही हर मर्ज़ छुपाता
तपती धूप में मेहनत से शायद इसलिए भी जी नहीं चुराता 
परिवार का ख़्याल जो हरदम सताता
खूब पसीना बहाता 
मेहनत करता 
परिवार की ज़रूरतें ही नहीं बच्चों की ख़्वाहिशें भी पूरी करता
पाई-पाई जोड़कर जो भी थोड़ा बहुत बचाता 
फिर भी पूरा कुछ ना हो पाता
पता नहीं कैसे हिम्मत जुटाता 
कहीं से उधार कहीं ब्याज़ से पैसा वो लाता
बेटी का ब्याह भी रचाता 
बेटे को भी पढ़ा- लिखाकर क़ाबिल बनाता
खूब पसीना बहाता 
मेहनत करता 
परिवार की ज़रूरतें ही नहीं बच्चों की ख़्वाहिशें भी पूरी करता ।।
--  © अनुज पारीक --
 Anuj Pareek
Creative Writer,Poet

2 comments: