Header Ads

Digital filmmaking


इन दिनों डिजिटल फिल्ममेकिंग बहुत ही चर्चा में है लोग फिल्म या शार्ट मूवी बनाते है फिर उसे यूट्यूब या सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक,ट्विटर इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हैं
अगर आज के इस दौर में डिजिटल फ़िल्ममेकिंग में करियर और इनकम की बात की जाए तो करियर के अच्छे चांस है और इनकम भी बढ़िया है
इन दिनों आ रहे High-Resolution मोबाइल कैमराज और DSLR के जरिये फिल्ममेकिंग आज एक आसान हो गयी है
और इसकी क्वालिटी भी बेहतर मिलती है
अगर आप भी डिजिटल फिल्म मेकिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो डिजिटल फिल्म मेकिंग में किसी  अच्छे इंस्टिट्यूट से ट्रेनिंग लेकर डिजिटल फिल्म मेकर बन सकते है
जहाँ फिल्म मेकिंग से जुड़ी प्रैक्टिकल लर्निंग पर पूरा फोकस रहेगा सिर्फ फिम मेकिंग ही नहीं, पोस्ट प्रॉडक्शन, सोशल साइट्स पर अपलोड करना, इसके डिस्ट्रीब्यूशन और इससे अच्छी इनकम कमाने के बारें में भी ट्रेंड किया जाता है

No comments