Go Green Everyday Environment Day - AnujPareek
तापमान पहुंचा 50 के पार
ए.सी. नहीं है बचने का आधार
खुद को और आने वाली पीढ़ी को अगर विनाश से है बचाना
तो पेड़ ज़रूर लगाना - अनुज पारीक
आज बढ़ रहें तामपान के ज़िम्मेदार सिर्फ और सिर्फ हम है।
50 के पार तो पहुँच चुका है, आने वाले कुछ ही सालों में शायद 60 या इसके भी पार।
ज़रा सोचिये अपने बच्चों के बारे में कैसे सहन कर पाएंगे इतनी गर्मी क्या वो कभी माफ़ कर पाएंगे आपको
पेड़ लगाएं
आने वाले कल के लिए
अपने बच्चों के लिए
GoGreen Dhun Bachaav Ki
प्रकृति के विनाश से बचने का एक ही है विकल्प
पेड़ लगाने का लेना होगा संकल्प - अनुज पारीक
धुन बचाव की #SaveEnvironment #GoGreen
ना करों जंगलों का नाश
हो जाएगा सब-कुछ ख़ाक
जल की बूंद-बूंद को तरसेंगे हम और आप
अनुज पारीक
धुन ज़िन्दगी की
धुन बचाव की
#EveryDayEnvironmentDay
AnujPareek
DhunZindagiKi
#Save #Dhun
Post a Comment