Khilaf hun - Anuj
मैं खिलाफ हूं
हर उस चीज़ के जो खिलाफ है देश के
मैं खिलाफ हूं
उस विचारधारा के जो खिलाफ है देश के
मैं खिलाफ हूं
गद्दारों के, राष्ट्र विरोधी विचारधारा के
मैं खिलाफ हूं
देश को अखाड़ा समझ लड़ा देने वालों के
मैं खिलाफ नहीं बिल्कुल भी
किसी जाति, मज़हब, शहर, या प्रांत के
लेकिन मैं खिलाफ हूं
जो खिलाफ हैं वतन के ।।
#AnujPareek

Post a Comment