Header Ads

Marwar Ri Baat Nirali - Kiran

किरण की कलम से मारवाड़ री बात निराली

मारवाड़ री धरती क्या खूब है पाली,
नाम छोटा है पर, हैं इसमें प्रतिभायें निराली।

यूं तो म्हारो राजस्थान घणों रंग रंगीलो है,
इसको हर शहर ढाणी स्वाद, मीठी बोली व प्रेम से भरयो है,

इण रो एक जिलो पाली
गुलाब हलवे सी प्रसिद्धी पा रयो है,

पाली भिन्न प्रतिभाओं की फसल खूब उगा रयो है,

रामेश्वरजी गोयल  *घीसूलालजी पारख  *राकेशजी मेहता ने स्वच्छता व समाजसेवा में भागीदारी निभाई।

चिराग सिंह धीरज मालवीय ने भी खूब प्रतिभा दिखाई,
कठिन परिश्रम व सच्ची लगन से सोलर कार बनाई।

जितेंद्र जी के  कठपुतलि नृत्य ने हर तरफ धूम मचायी।
बूगी वूगी IGT ENTERTENMENT KE LIYE KUCH BHI KAREGA जैसे रियलिटी शो में नाम रोशन कर इंडोनेशिया बैंकॉक कज़ाकिस्तान सिंगापुर में भी अपनी शाख जमाई।

विकल्प जी ने अक्षय के रूप में इंडियाज़ गोट टेलेंट  द कपिल शर्मा शो कॉमेडी किंग  SET MAX LIFE OK SONY TV  चैनल के शो में पाली की पहचान बनाई।

इवेंट मैंनेजमेंट कुणाल तापड़ियाजी ने iifa zeeCine awards Umang awards
चेतन मेवाड़ा ने प्रो कबड्डी जस्टिन बीबर स्टार डग्स फिल्म फेयर मैनेजमेंट करके अपनी पहचान बनाई।

ओम आचार्य जी प्रमोद भंसाली जी प्रमोद परिहार जी ने मंच संचालन कर प्रोग्रामों की शान बढ़ाई।

चिडिय़ाबाबू  ने खेल क्षेत्र में बास्केटबाल उछलाई।
नज़र साहब की नज़रों ने
गुल्लू, नीरज, मानवेंद्र, हर्षवर्धन, बब्बन के रूप में
पाली खेल जगत को पंचरत्न की परख है करवाई ।

शांतिलाल जी रावल ने संगीत पौध की दिल से की सिंचाई,
तभी तो आज पाली में संगीत की फसल है लहराई।

शैलेंद्रसा की गज़ल गायकी ने दिलों पे की छपाई।

राहुल बलाड की भक्ति संध्यायें भी सबको बड़ी लुभायीं।

जिनपर कृष्ण की कृपा है बनी, वाह वाह क्या बात फेम देवांग सोनी,
जानें अनेकों साज़, मनमोहे उनकी बांसुरी हैं मधुर कंठ के धनी।

हितेश सांखला ने सितार के तार छेड़ पाली की शान बढ़ाई।

नाम से ना आंको कद को,
'पाली' के हुनर ने ये बात आज सिद्ध कर दिखाई।

नमन करूं मारवाड़ री भूमि को, ये ऐसे ही नाम कमाये,
नमन करूं उन मात-पिता को जिनसे संस्कार ये आये।।


                 


No comments