काबिल kaabil
ऋतिक की फिल्म क़ाबिल वाकई काबिलेतारीफ है।
फिल्म में ऋतिक दृष्टिबाधित का किरदार निभाते है।
किरदार के साथ पूरा न्याय किया है जो कि ये दिखाता है फिल्म का नाम ही क़ाबिल नहीं बल्कि किरदार निभाने वाला भी पूरा क़ाबिल है। फिल्म में ऋतिक रोशन एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट होते है। पूरी मूवी शानदार कुल मिलाकर
फिल्म की स्क्रिप्ट से लेकर डॉयलॉग वगेरह सब बहुत बढ़िया। एक्टिंग से लेकर स्क्रिप्ट डायरेक्शन सब शानदार
क़ाबिल फिल्म की पूरी टीम काबिलेतारीफ़ है। फिल्म ये दिखाया गया एक अंधा वयक्ति किसी के ऊपर डिपेंड नही होता मज़ेदार बात यह है की ये फिल्म इंटेलीजेंट फिल्म है। अंधा होने के बाद भी सिर्फ अपनी आवाज़ के दम पर हीरो अपनी पत्नी प्रेमिका जो उसके लिए सब होती है।
फिल्म से सिखने लायक बात इंसान को खुद को कभी भी कमज़ोर नहीं समझना चाहिए। क्योकि भगवान हम सभी में कुछ ना कुछ ख़ास देते है। बस ज़रूरत है तो अपने अंदर की शक्ति पहचानने की।
देखना ना भूले..... काबिल .... हां क़ाबिल है।
अरे याद आया गीत और संगीत भी शानदार हैं।
मैं तेरे काबिल हूँ ।
अनुज पारीक
धुन ज़िन्दगी की
फिल्म में ऋतिक दृष्टिबाधित का किरदार निभाते है।
किरदार के साथ पूरा न्याय किया है जो कि ये दिखाता है फिल्म का नाम ही क़ाबिल नहीं बल्कि किरदार निभाने वाला भी पूरा क़ाबिल है। फिल्म में ऋतिक रोशन एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट होते है। पूरी मूवी शानदार कुल मिलाकर
फिल्म की स्क्रिप्ट से लेकर डॉयलॉग वगेरह सब बहुत बढ़िया। एक्टिंग से लेकर स्क्रिप्ट डायरेक्शन सब शानदार
क़ाबिल फिल्म की पूरी टीम काबिलेतारीफ़ है। फिल्म ये दिखाया गया एक अंधा वयक्ति किसी के ऊपर डिपेंड नही होता मज़ेदार बात यह है की ये फिल्म इंटेलीजेंट फिल्म है। अंधा होने के बाद भी सिर्फ अपनी आवाज़ के दम पर हीरो अपनी पत्नी प्रेमिका जो उसके लिए सब होती है।
फिल्म से सिखने लायक बात इंसान को खुद को कभी भी कमज़ोर नहीं समझना चाहिए। क्योकि भगवान हम सभी में कुछ ना कुछ ख़ास देते है। बस ज़रूरत है तो अपने अंदर की शक्ति पहचानने की।
देखना ना भूले..... काबिल .... हां क़ाबिल है।
अरे याद आया गीत और संगीत भी शानदार हैं।
मैं तेरे काबिल हूँ ।
अनुज पारीक
धुन ज़िन्दगी की
Post a Comment