एक ही पत्थर से बना टोंक ज़िले का हाथी भाटा
शिल्प कला का बेजोड़ उदाहरण है टोंक ज़िले का हाथी भाटा
जो की एक ही पत्थर से बना हैं।
12 वी सदी में बना यह हाथी भाटा केवल टोंक ही नहीं बल्कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है।
कला की उत्कृष्टता को प्रदर्शित करने वाला ये हाथी पूरा इतिहास अपने दाएं कान पर सिमेटे हैं जी हां हाथी के दाहिने कान पर लिखे हुए शिलालेख हाथी भाटा की ऐतिहासिक कहानी बताते हैं।
हाथी भाटा टोंक शहर से 22 किमी. की दूरी पर स्थित है।
Post a Comment