PM Invites Suggestion for Mann Ki Baat
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में राष्ट्र को संबोधित करेंगे। आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम का यह 27वां संस्करण होगा।
इस कार्यक्रम के जरिए मोदी जनहित के कई मुद्दों पर अपने विचार जनता के सामने रखते हैं।
नोटबंदी के फैसले के बाद प्रधानमंत्री का 25 दिसंबर को यह दूसरा ‘मन की बात’ संबोधन है।
ऐसे में माना जा रहा है कि वह नोटबंदी पर भी अपने विचार रख सकते हैं।
मन की बात का यह इस वर्ष का अंतिम संस्करण होगा।
प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों और समस्याओं पर आम जनता से विचार और सुझाव मांगे हैं।
ये सुझाव फोन, ईमेल, सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों और ऐप के जरिए प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे जा सकते हैं।
इन विचारों और सुझावों को प्रधानमंत्री अपने संबोधन में शामिल करते हैं और अपने विचार व्यक्त करते हैं।
Post a Comment