Header Ads

jio New Year Offer

Jio India Jee Bhar ke Digital Life
                 
          Jio India jio Digital LYF 


रिलायंस जिओ यूजर्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रिलायंस जिओ चेयरमैन मुकेश अंबानी ने घोषणा की है की जिओ यूजर्स अब वेलकम ऑफर का 31 मार्च तक इस्तेमाल कर सकते हैं| आपको बता दें कि यह ऑफर 5 सितंबर को लॉन्च किया गया था और 31 दिसंबर को खत्म होना था। लेकिन अब यह प्लान 31 मार्च 2017 तक जारी रहेगा। टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि ट्राई के मौजूदा नियमों के तहत कोई भी ऑपरेटर 90 दिन से ज्यादा यूजर्स को फ्री वेलकम ऑफर नहीं दे सकता।

रिलायंस जिओ कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा है कि जिओ का वेलकम ऑफर अब 31 मार्च 2017 तक चलेगा|

जिओ का हैप्पी न्यू इयर ऑफर:-

कंपनी के चेयरमैन ने बताया कि उन्होंने यूजर के डाटा इस्तेमाल करने का आंकलन किया है। इसी के चलते कंपनी हैप्पी न्यू इयर ऑफर लॉन्च कर रही है। इस ऑफर के तहत यूजर जितना डाटा यूज करता है उससे 30 फीसदी ज्यादा डाटा यूजर को दिया जाएगा।

क्या है कंपनी का वेलकम ऑफर?

रिलायंस जिओ ने अपने यूजर्स को 3 महीने तक फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट, कॉल्स और जिओ एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया था। साथ ही यूजर्स को फ्री एसएमएस की सुविधा भी दी थी।



1. 5 सितंबर से 31 दिसंबर 2016 तक रिलायंस जियो दे रहा सब कुछ फ्री
2. रिलायंस जियो वेल्कम ऑफर, अनलिमिटेड डाटा वॉयस एसएमएस वाइफाइ जियो एप्स 31 दिसंबर 2016 तक मिलेगा बिल्कुल फ्री
3. किसी भी डाटा प्लान के साथ वॉयस कॉलिंग और एसएमएस हमेशा के लिए फ्री
4. भारत के 30,000 स्कूलों और कॉलेज में लगेगा जियो वाइ-फाइ, मोबाइल डाटा यूसेज होगा कम
5. स्पेशल स्टूडेंट ऑफर, आईकार्ड दिखाने पर स्टूडेंट्स को मिलेगा 25 फीसदी अतिरिक्त डाटा
6. हर प्लान में अनलिमिटेड नाइट फ्री डाटा
7. महज 50 रुपये में मिलेगा 1जीबी डाटा
8. रिलायंस जियो में नहीं लगेंगे रोमिंग चार्जेज
9. रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए सारी वॉयस कॉल फ्री
10. आधार कार्ड के जरिए 15 मिनट में मिलेगा जियो कनेक्शन
11. 15000 रुपये की एप्स सब्सक्रिप्शन जियो दिसंबर 2017 तक देगा फ्री
12. अधिक डाटा यूज करने पर डाटा की कीमत होती जाएगी कम.

Jio India Jio Digital LYF 

Jio India Jio Digital LYF 

No comments