Header Ads

International Tea Day - Anuj Pareek/DhunZindagiKi


हम में से ज्यादातर लोगों की दिन की शुरुआत चाय से ही होती है|
ज़रा सोचिये अगर चाय नहीं हो तो क्या हो ?
हम में से कई लोगों की तो दिन की शुरुआत हो पाना ही मुश्किल हो जाएगी|
कई ज़रूरी काम पेंडिंग ही रह जायेंगे 
मूड ठीक नहीं होने या मूड फ्रेश करने के लिए चाय का उपयोग किया जाता जाता है| 
या फिर चाय की  चुस्की के साथ गप्प्पें लड़ाना 
दोस्तों के साथ चाय की थड़ी पे चाय के साथ सपनों की दुनिया में खो जाना 
वाक़ई चाय ना हो तो क्या हो ?
तो चलिए जानते हैं चाय से जुडी खास जानकारी धुन ज़िन्दगी के इंफोटेनमेंट के पिटारे में जहां मिलता हैं आपको मस्ती के साथ इंफोटेनमेंट बोले तो ढेर सारी रोचक जानकारी एक अलग अंदाज़ में तो पढ़ते रहिये रोज़ाना जानकारी का खज़ाना धुन ज़िन्दगी की 
भारत में चाय का कारोबार शुरू से ही चलता आ रहा हैं असम में चाय के बागान हैं 
लेकिन क्या आप जानते हैं भारत ही नहीं बल्कि समूचे विश्व भर में मनाया जाता हैं चाय दिवस जी हां इंटरनेशनल टी डे पुरे वर्ल्ड में मनाया जाता हैं 
आज इंटरनेशनल टी डे पर आज हम आपको बताएंगे पहला चाय दिवस कब और कहा मनाया गया 
पहला चाय दिवस 15 दिसम्बर 2005 को नई दिल्ली में मनाया गया था और दूसरा इंटरनेशनल टी डे श्रीलंका में 15 दिसम्बर 2006 को मनाया गया था 
चाय की चुस्की के साथ पढ़ते रहिये धुन ज़िन्दगी की 
अनुज पारीक 
धुन ज़िन्दगी की 
Keep Reading & Keep Smiling Dhun Zindagi Ki 

No comments