ईमानदार खुश बेईमान पुश उड़ गए तोते - Ud gaye tote - Anuj Pareek
ईमानदार खुश , बेईमान पुश 😟😞 उड़ गए तोते
चाय की थड़ी पे दोस्तों के साथ गप शप तो करते ही है या फिर ऑफिस में लंच टाइम में अपने कलीग्स से देश, राजनीति, भ्रष्टाचार और भी कई ऐसे मुद्दे जो हमारे लिए चर्चा का विषय होते है चाय की चुस्कियों के साथ सब अपने विचार रखते है .
आईडिया कैसा भी हो .
आज से ठीक 4-5 साल पहले हमने भी इधर की सुनी तो जा दोस्ती को बोली
यार अगर 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए जाये तो
क्या हो ????
धुंवा उड़ाते उड़ाते प्यारेलाल भी बोल उठा भाई काले धन पे लगाम लग जाएगी
तभी एक और आवाज़ आई लेकिन ऐसा हो पाना मुश्किल है
इन्हीं शब्दों के साथ और धुवों के आखिरी कश के साथ नोटों वाली बात को भी उड़ा दिया
लेकिन जब ये ख़बर सुनी आज आधी रात से 500 और 1000 के नोट बंद
तो एक बार के लिए तो यकीं नही हुआ तभी हमारे दोस्त का भी फ़ोन आ गया.
भाई आज बहुत खुश हूँ, मैंने पूछा भाई हुआ क्या
बता तो सही क्या बात है ?
पूछ मत अब से पहले ईमानदार होने की ख़ुशी आज तक नहीं थी .
यार प्यारे साफ़ साफ़ बोल
भाई मोदी सरकार का एलान 500 और हज़ार के नोट आज से बंद एक पल को लगा प्यारे भी बोखला उठा है .
हमने फ़ोन रखा टेलीविज़न चालू किया तो आज की बड़ी ख़बर
खुद ही के मुह पर पानी मारा .
फेसबुक ट्विटर चेक किया तो धड़ाधड़ पोस्ट, शेयर
फिर से फ़ोन की घंटी बजी फ़ोन पे प्यारेलाल भाई मैं तो खुश हूँ, ख़ुशी के मारे आज २ पेग एक्स्ट्रा
मैं हँसने लगा आखिर ख़ुशी तो मुझे भी थी
मैंने प्यारे से पूछा भाई एक बात बता जब एक बार को मुझे यकीं नही हुआ तो उन लोगों को तो बुरा सपना लगा होगा
प्यारे बोलता है भाई तोते उड़ गए भाई तोते खैर जो भी ये एलान वाकई उन लोगो के लिए तोते उड़ाने वाला था
फिर से प्यारे का फ़ोन भाई सेलिब्रेट करते है आज .
हां प्यारे तभी उठाई कलम और लिख डाली दिल की बात
प्रधान मंत्री महोदय को दिल से सल्यूट !!
जय हिन्द
Anuj Pareek
Dhun Zindagi Ki
चाय की थड़ी पे दोस्तों के साथ गप शप तो करते ही है या फिर ऑफिस में लंच टाइम में अपने कलीग्स से देश, राजनीति, भ्रष्टाचार और भी कई ऐसे मुद्दे जो हमारे लिए चर्चा का विषय होते है चाय की चुस्कियों के साथ सब अपने विचार रखते है .
आईडिया कैसा भी हो .
आज से ठीक 4-5 साल पहले हमने भी इधर की सुनी तो जा दोस्ती को बोली
यार अगर 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए जाये तो
क्या हो ????
धुंवा उड़ाते उड़ाते प्यारेलाल भी बोल उठा भाई काले धन पे लगाम लग जाएगी
तभी एक और आवाज़ आई लेकिन ऐसा हो पाना मुश्किल है
इन्हीं शब्दों के साथ और धुवों के आखिरी कश के साथ नोटों वाली बात को भी उड़ा दिया
लेकिन जब ये ख़बर सुनी आज आधी रात से 500 और 1000 के नोट बंद
तो एक बार के लिए तो यकीं नही हुआ तभी हमारे दोस्त का भी फ़ोन आ गया.
भाई आज बहुत खुश हूँ, मैंने पूछा भाई हुआ क्या
बता तो सही क्या बात है ?
पूछ मत अब से पहले ईमानदार होने की ख़ुशी आज तक नहीं थी .
यार प्यारे साफ़ साफ़ बोल
भाई मोदी सरकार का एलान 500 और हज़ार के नोट आज से बंद एक पल को लगा प्यारे भी बोखला उठा है .
हमने फ़ोन रखा टेलीविज़न चालू किया तो आज की बड़ी ख़बर
खुद ही के मुह पर पानी मारा .
फेसबुक ट्विटर चेक किया तो धड़ाधड़ पोस्ट, शेयर
फिर से फ़ोन की घंटी बजी फ़ोन पे प्यारेलाल भाई मैं तो खुश हूँ, ख़ुशी के मारे आज २ पेग एक्स्ट्रा
मैं हँसने लगा आखिर ख़ुशी तो मुझे भी थी
मैंने प्यारे से पूछा भाई एक बात बता जब एक बार को मुझे यकीं नही हुआ तो उन लोगों को तो बुरा सपना लगा होगा
प्यारे बोलता है भाई तोते उड़ गए भाई तोते खैर जो भी ये एलान वाकई उन लोगो के लिए तोते उड़ाने वाला था
फिर से प्यारे का फ़ोन भाई सेलिब्रेट करते है आज .
हां प्यारे तभी उठाई कलम और लिख डाली दिल की बात
प्रधान मंत्री महोदय को दिल से सल्यूट !!
जय हिन्द
Anuj Pareek
Dhun Zindagi Ki
ShAi kha ud gye tote
ReplyDeleteRight uda diye tote
ReplyDeleteBlack money walo ke udd gaye tote
ReplyDeleteVery nic
ReplyDeleteSuperb Article Anuj
Great
Very nic
ReplyDeleteSuperb Article Anuj
Great