Mera Desh Badal raha hai / मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है
परिवर्तन संसार का सबसे बड़ा नियम है
Nothing is Permanent
Change is Permanent
जब बदलाव होते है तो कुछ नया तो होता ही है लेकिन जब नए के साथ अच्छा हो तो यानि बदलाव अच्छे है
ब्लैक मनी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद रिश्वतखोरो और कालेधन के भंडार वालो की खटिया ही खड़ी हो गयी है
लेकिन इस पर विपक्षियों के बयान किसी चुटकले से कम नहीं आ रहे
कोई लाइन में खड़ा होकर बोल रहा है जनता के दर्द को समझ रहा हूँ , तो कोई सरेआम दो हज़ार के नोट को जला रहा है
क्यों कर रहे है ये सब यानि कारण साफ-साफ गोदाम भरे है इनके पास काले धन से .
देश में हो रहे इस बदलाव के लिए क्या आप इतना भी सहन नही कर सकते
सिर्फ लाइन में लगने से परेशानी वो भी खुद की करेंसी चेंज कराने में
देश हित में सहयोग करे ..
थोड़ा वक़्त लगेगा यक़ीनन परिणाम बहुत अच्छे आएंगे
मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है
जय हिन्द
अनुज पारीक
धुन ज़िन्दगी की
#DhunZindagiKi
Best lines brother
ReplyDeleteNic
ReplyDeleteNic
ReplyDelete